हिमाचल: 9 मार्च से फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, जानिए कहाँ-कहाँ बिगड़ेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब और तेज़ होने वाला है, जिससे अगले पांच दिनों तक राज्य में लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च से वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से सक्रिय होगा, जिसका असर 12 मार्च तक रहेगा। इस दौरान, चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 मार्च को प्रदेश के मध्यम और उच्च इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं, जबकि 12 मार्च को पूरे राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, 7 और 8 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में उछाल आएगा। लेकिन 9 मार्च के बाद ठंड की वापसी हो सकती है। पिछले सप्ताह की बर्फबारी के बाद कई इलाकों में जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है। लाहौल-स्पीति में कई संपर्क मार्ग बंद हैं और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है। बावजूद इसके, बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद कुछ प्रमुख सड़कों को खोलने में सफलता प्राप्त की है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ने के साथ बर्फबारी और बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है।