मंत्री सैजल के हस्तक्षेप के बाद खोखा धारकों को मिली मोहल्लत
परवाणू के गाब्रिएल रोड तथा रेहड़ी मार्किट में अवैध खोखा धारकों को कुछ दिन की मोहल्लत दी गई है। इस दौरान खोखा धारक खुद नई जगह पर विस्थापित होंगे। दरअसल न्यायपालिका के आदेशानुसार हिमुडा को परवाणू के गाब्रिएल रोड तथा रेहड़ी मार्किट में अवैध खोखों को हटाने के निर्देश जारी किये गए थे । न्यायपालिका के आदेश की पालना करने के लिए शुक्रवार को हिमुडा, नगर परिषद के अधिकारी /कर्मचारी व तहसीलदार अवैध कब्जों को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। खोखा धारकों ने हिमुडा से मांग की कि उन्हें हटाने से पहले विस्थापन के लिए स्थान दिया जाये ताकि वह अपने खोखे वहां स्थानांतरित कर सकें। स्थिति का जायजा लेने के लिए न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल भी मौके पर पहुंचे जहाँ खोखा धारकों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी। इसके बाद खोखा धारकों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में बैठक की गई , जिसमें खोखा धारकों ने अपना पक्ष रखा।
- खोखा धारकों ने कहा कि हम स्वयं खोखा हटाने को तैयार हैं परन्तु हमें वेंडिंग कमेटी द्वारा अभी तक विस्थापन का स्थान नहीं दिया गया है।
- इस बारे में हिमुडा के अधिकारीयों ने जानकारी दी कि खोखों के लिए हिमुडा द्वारा विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद् को जगह चिन्हित करा दी गयी है।
- वहीँ नगर परिषद् के अधिकारीयों ने बैठक में बताया कि जो जगह हिमुडा द्वारा दी गयी है वह अभी विस्थापन के लिए ठीक नहीं है , उन जगहों को पहले समतल करना होगा तब वहां खोखे लगाए जा सकते हैं ।
तमाम पक्षों को सुनने के बाद डा. सैजल ने कहा कि न्यायपालिका के आदेशों की अवहेलना नहीं की जा सकती परन्तु गरीबों की समस्याओं को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसलिए नगर परिषद् जल्द से जल्द खोखा धारकों को जगह दे ताकि बिना किसी नुकसान के खोखा धारक विस्थापन कर सकें व न्यायपालिका के आदेश को भी पूरा किया जा सके।
2-3 दिन में जगह उपलब्ध करवाएगी नगर परिषद्
नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमुडा द्वारा जो स्थान चिन्हित किया गया है उसे समतल कर खोखा लगाने लायक बनाया जायेगा, जिसके लिए दो या तीन दिन का समय लगेगा। इसके बाद खोखा धारक सव्य अपने खोखे वेंडिंग जोन में विस्थापित कर सकेंगे।