सोलन जनमंच: 11 पंचायतों में ठोस कूड़ा प्रबन्धन हेतु गठित होगी समिति
सोलन के साथ लगती 11 पंचायतों में ठोस कूड़ा प्रबन्धन हेतु गठित होगी समिति
सोलन जनमंच में प्राप्त हुई 158 शिकायतें व मांगें
राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ विह्प नरेन्द्र बरागटा ने निर्देश दिए कि सोलन के साथ लगती 11 ग्राम पंचायतों में ठोस कूड़ा-कचरा प्रबन्धन के लिए उपायुक्त सोलन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। इन ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा निपटान के लिए शीघ्र ही कचरा निपटान एवं पुनःचक्रण संयन्त्र स्थापित किया जाएगा। वे सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठों में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें लगभग 2500 लोग उपस्थित रहे। जनमंच में कुल 158 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं। इनमें से 47 शिकायतें एवं मांगें पूर्व जनमंच अवधि में प्राप्ति हुईं। 100 शिकायतों एवं मांगों का मौके पर ही निपटारा संभव बनाया गया।
- जनमंच में जानकारी दी गई कि टैंक रोड-सेरी-डमरोग-जटोली सम्पर्क मार्ग के लिए 1.52 करोड़ रुपए का आकलन तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इस मार्ग को ठीक कर दिया जाएगा।
- नरेंद्र बरागटा ने सोलन से शील वाया अणु मार्ग पर निजी बस सेवा आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
- उन्होंने सोलन शहर में विभिन्न क्षेत्रोें की मांग पर मुद्रिका बस सेवा आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए।
- उन्होंने कहा कि सोलन शहर के वार्ड नम्बर 9 तथा 10 में सीवरेज प्रणाली को तीन माह में आरम्भ कर दिया जाएगा।
- उन्होंने टैंक रोड-सेरी-डमरोग-जटोली सम्पर्क मार्ग पर अवैध निर्माण की जांच के लिए तहसीलदार सोलन, नगर नियोजन विभाग सोलन तथा नगर परिषद सोलन को 12 सितम्बर, 2019 को संयुक्त जांच करने के निर्देश दिए।
31 हिमाचली प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण
जनमंच में 03 जन्म प्रमाण पत्र, 31 हिमाचली प्रमाण पत्र, 12 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 14 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 32 इन्तकाल किए गए। अनुसूचित जनजाति के 05 प्रमाण पत्र बनाए गए। आज के जनमंच में 42 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया।
292 का जांचा स्वास्थ्य
जनमंच के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निःशुल्क शिविर में 292 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 32 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में 201 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा 110 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 69 नमूने एकत्र किए गए। मल के 99 नमूने एकत्र किए गए।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर सोलन के विधायक डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री एम.एन. सोेफ्त, प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सोलन से भाजपा उम्मीदवार रहे डाॅ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, जिला परिषद सदस्य शीला, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष रविन्द्र परिहार, जिला भाजपा के महासचिव नरेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुर, सचिव सुनील ठाकुर, भाजपा मण्डल किसान मोर्चा के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नन्द राम कश्यप, अजय बंसल, भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, उपायुक्त के.सी. चमन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।