58 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित
नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध हुई है। मीरा आनंद बुधवार को जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सोलन द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कुनैक्शन वितरित करने के उपरांत संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पात्रता अनुसार इस योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विपुल गैस एजैंसी सोलन और प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजैंसी द्वारा सोलन जिला की 13 ग्राम पंचायतों के 58 उपभोक्ताओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ोग, कोठों, बोहली, तोप की बेड़, सुल्तानपुर, घट्टी, देवठी, बसाल, भोजनगर, काबकलां, सेर बनेड़ा, शमरोड़, सन्होल, पड़ग के पात्र लोगों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए।