6 दिनों से आपदा में फंसे 63 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

सराज के जंजैहली में फंसे 63 पर्यटकों को आपदा के 6 दिन बाद सुरक्षित अपने घरों के लिए भेज दिया गया ह। यह पर्यटक देश के विभिन्न राज्यों से सराज घाटी घूमने के लिए आए हुए थे और इन्हें रविवार को रेस्क्यू किया गया।
प्रशासन ने करसोग से जंजैहली वाया शंकरदेहरा सड़क को रविवार दोपहर तक बहाल कर दिया और सबसे पहले यहां फंसे पर्यटकों को ही निकाला गया। यह पर्यटक यहां विभिन्न होटलों में रूके हुए थे। पर्यटकों ने बताया कि आपदा के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने उनके साथ संपर्क साध लिया था।
रेस्क्यू करने के बाद पुलिस स्टेशन पर मौजूद सेटेलाइट फोन के माध्यम से सभी पर्यटकों की बात उनके परिवारों से करवाई गई। पर्यटकों ने 6 दिनों तक मिले सहयोग के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और विशेषकर स्थानीय लोगों का आभार जताया।
एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने कहा, "बगस्याड़ से थुनाग और लंबाथाच तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। जबकि दूसरी तरह करसोग से वाया शंकरदेहरा जंजैहली तक सड़क मार्ग बहाल हो गया है। इसी मार्ग के माध्यम से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया है। जंजैहली में भी प्रशासन ने राहत सामग्री पहुंचाने के कार्य में तेजी लाई है और वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सामग्री भेजी गई है।"