बजरंग दल का जत्था बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

बजरंग दल द्वारा 2005 से बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा पूरे भारत वर्ष से लगातार भेजी जा रही है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ पंजाब प्रांत को 4 अगस्त को जम्मू पहुंचना है। 5 अगस्त को पूरे पंजाब प्रांत से जत्था पूंछ के लिए रवाना होगा। आज चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता की अगुवाई में चंडीगढ़ से जत्था रवाना हुआ जिसमें विशेष संपर्क प्रमुख अमित हंस, सुनील बागड़ी और सरुप नेगी मुख्य रूप से रहे । 5 अगस्त को समस्त पंजाब प्रांत से प्रातः काल जम्मू से रवाना होकर पूंछ पहुंचेगा और 6 अगस्त को बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन करके अगले दिन शिव खोड़ी के दर्शन कर 8 अगस्त को मां वैष्णो देवी के दर्शन करके चंडीगढ़ वापस पहुंचेगा।
आज चंडीगढ़ विभाग मंत्री एवं पंजाब प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख प्रदीप शर्मा ने भगवा झंडा दिखाकर एवं सिरोपा पहना कर जत्थे को रवाना किया।