आसमान से बरसी आफत : कुल्लू के मणिकर्ण में फटा बादल, चारों ओर तबाही का मंज़र

मानसून के दस्तक देते ही हिमाचल प्रदेश में तबाही के कई मंजर सामने आने लगे है। बुधवार को जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंप साइट तबाह हो गई और बताया जा रहा है कि चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए। उधर कुल्लू के मलाणा में एक महिला के बाढ़ की चपेट में आकर बहने की सुचना है। इस महिला का वीडियो भी सामने आया है। बादल फटने के बाद मणिकर्ण के चोज में पार्वती नदी में बाढ़ गई, जिसके चलते खासा नुकसान हुआ है। बाढ़ में बही महिला समेत कुल पांच लोग लापता बताये जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन कुल्लू ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया। इस हादसे में एक कैपिंग साइट तबाह हो गई है। हादसे के बाद से चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान मंडी के सुंदरनगर निवासी रोहित, राजस्थान के पुष्कर निवासी कपिल, धर्मशाला निवासी राहुल चौधरी और बंजार निवासी अर्जुन के तौर पर हुई है। हादसे में चोज को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। उधर मलाणा गांव के पास मलाणा पावर प्रोजेक्ट की एडिट 1 (टनल) के समीप नाला में एक स्थानीय महिला शाजी देवी (उम्र 34 वर्ष ) पत्नी सिंगाराम निवासी साराबेहड़ मलाणा जिला कुल्लू के पानी में बहने की सूचना है। इसके अतिरिक्त 10 से 12 घोड़े व लोगों की गाड़ियों के बहने की खबर भी सामने आई है। मणिकरण के एक गेस्ट हाउस में मलबा आने से 6 कमरे क्षतिगस्त हो गए। कई कैफे व एक होम स्टे भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। एक मछली फार्म व चार गायों सहित एक गौशाला के बहने की भी खबर है। कई ढाबे व कई स्थानीय लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। कई जगहों पर सड़क के बंद होने से पर्यटक व आम लोग फंसे हुए है। पूरी पार्वती घाटी में अफरा-तफरी का माहौल है।