भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने बुलाई आपातकालीन बैठक,अफवाहों से बचने की अपील

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बतिहक में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जमीनी स्तर की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में सायरन बजने की खबरों के मद्देनजर, हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को तत्काल ब्लैकआउट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल सरकारी अवकाश होने के बावजूद मुख्य सचिव कार्यालय और सामान्य प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय खुले रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले हर दिशा-निर्देश का पूरी शक्ति के साथ पालन करेगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से सोशल मीडिया पर फैल रही निराधार अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की अपील की। सीएम सुक्खू ने पठानकोट से सटे हुए हिमाचल के क्षेत्रों में विशेष अलर्ट जारी करने की जानकारी भी दी। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि देश की सरकार पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने में सक्षम है और पूरा हिमाचल प्रदेश सरकार और सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में पढ़ रहे हिमाचल प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र सुरक्षित हैं और यदि वे वर्तमान परिस्थितियों के कारण वापस आना चाहते हैं, तो वे निश्चित रूप से आ सकते हैं, और सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी।