बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने विधानसभा के बाहर की नारेबाजी, बंबर ठाकुर पर दागे सवाल

आज सीएम सुक्खू 11 बजे अपना तीसरा बजट पेश करेंगे, लेकिन इससे पहले भाजपा ने विधानसभा के बाहर कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने कानून व्यवस्था, खनन माफिया, चिट्टा तस्कर और पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर हुई गोलीबारी जैसे मामलों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिलासपुर में हुई गोलीबारी में जिन अपराधियों ने गोलियां चलाईं, उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है, और यह हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह घटना हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है और पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और इसके पीछे नशा माफिया का हाथ हो सकता है। इसके अलावा, पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने नाराजगी जताई। जयराम ठाकुर ने कहा कि बम्बर ठाकुर का बयान चिंताजनक है और उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद सरकार कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। जयराम ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल केवल विपक्षी विधायकों को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है, जबकि जरूरी मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार पर हमला करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल में बाहरी राज्य से लोग आकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और भिंडरावाले के झंडे फहरा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को निचले स्तर पर ला दिया है, जो पहले किसी सरकार ने नहीं किया था।
बंबर ठाकुर ये बताए कि उनका बेटा दो महीने क्यों जेल में कहा: जयराम ठाकुर
चिट्टा माफिया पर बम्बर ठाकुर के बयान का पलटवार करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बम्बर ठाकुर का बयान कोई मतलब नहीं रखता। जयराम ठाकुर ने यह भी सवाल उठाया कि बम्बर ठाकुर को यह बताना चाहिए कि उनका बेटा दो महीने तक जेल में क्यों था और वे कौन लोग थे जिन्हें पंजाब से हिमाचल लाया गया था और जिन्होंने गोलीबारी की थी। जयराम ठाकुर ने यह भी बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है, और वे आश्वस्त हैं कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।