मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के अलावा सब चाहते हैं विमल नेगी मामले की हो CBI जांच: जयराम ठाकुर

आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता रहब दिवंगत विमल नेगी के पैतृक निवास कटगांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने विमल नेगी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान सभी ने स्व. विमल नेगी की माता, पत्नी, भाई और बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधवाया। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के साथ खड़े रहने और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। स्वo नेगी के परिजनों ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। उनका मानना है कि नेगी की मृत्यु के पीछे गहरी साजिश हो सकती है, और इसलिए वे मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की मृत्यु के मामले में उनके परिजन, उनकी माता, पत्नी, सहकर्मी और कर्मचारी सब चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई करे। भाजपा पहले ही विधानसभा में और सरकार से यह मांग कर चुकी है। प्रदेश भर के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को छोड़कर सभी लोग चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो, तो फिर मुख्यमंत्री क्यों नहीं चाहते कि सीबीआई जांच हो? क्या वे कुछ छुपाना चाहते हैं। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के पहले बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि भाजपा इस मामले को 'बतंगड़' बना रही है। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और सरल अधिकारी की जान गई और मुख्यमंत्री के लिए यह केवल एक बात का बतंगड़ बन गया। उनका यह बयान संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है, जो यह साबित करता है कि सरकार मामले की सच्चाई सामने नहीं आने देना चाहती। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि परिजन शुरू से ही पेखूबेला सोलर प्रोजेक्ट में हुई धांधली को इस मामले से जोड़ रहे हैं, जो अप्रैल 2024 में कमीशन हो गया था। सरकार से मांग की कि इस मामले की जांच पेखूबेला प्रोजेक्ट के शुरुआत से ही की जाए, क्योंकि सुक्खू सरकार के गठन के बाद इस परियोजना को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मंडी गोलीबारी और लूट की घटना पर जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मंडी में ढाबा संचालक के साथ हुई घटना ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश में आपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है। एक व्यवसायी के साथ गोलीबारी और लूट की घटना बहुत चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है, और हम इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए और इन अराजक तत्वों पर लगाम लगानी चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक बलवीर वर्मा, विधायक डीएस ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष केशव चौहान, सूरत नेगी, अजय श्याम, कौल नेगी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।