हिमाचल: मौसम में जल्द होगा बदलाव, जानिए कब और कहाँ होगी बारिश और बर्फबारी

प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद 26 मार्च के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जैसे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। 28 मार्च से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है और पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मौसम सूखा रहा। इस वजह से 23 मार्च तक प्रदेश में सामान्य से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 से 23 मार्च के बीच प्रदेश में सामान्य 90.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार केवल 75.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। जैसे-जैसे मौसम खुल रहा है, प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि हो रही है। अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी दिन के समय गर्मी महसूस होने लगी है। सुबह और शाम के वक्त भी हल्की गर्माहट का अनुभव हो रहा है। शनिवार को, नेरी में 31.5°C, बिलासपुर में 31.4°C, धौलाकुआं में 30.3°C, बरठीं में 30.1°C, सुंदरनगर में 29.7°C, कांगड़ा में 29.3°C, मंडी में 28.1°C, नाहन में 28.0°C, भुंतर में 27.2°C, चंबा में 26.7°C, धर्मशाला में 26.0°C, मनाली में 20.4°C और शिमला में 20.0°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।