आज से शुरू होगा हिमाचल का बजट सत्र, राज्यपाल शिव प्रताप के अभिभाषण से होगी शुरुवात

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दोपहर 2 बजे अपना बजट अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 11 मार्च से शुरू होगी और 13 मार्च तक चलेगी। मुख्यमंत्री सुक्खू 17 मार्च को अपना और सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे, जिसके बाद तीन दिन तक बजट पर चर्चा होगी। इस सत्र का समापन 28 मार्च तक होगा, और कुल 16 बैठकें आयोजित की जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार 22 और 27 मार्च को 'प्राइवेट मेंबर-डे' होगा, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक अपने क्षेत्रीय मुद्दे सदन में उठा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट 26 मार्च को पारित किया जाएगा, और राज्यपाल के अभिभाषण के बाद प्रश्नकाल नहीं होगा, बल्कि 11 मार्च से प्रश्नकाल के बाद 'जीरो ऑवर' होगा। इस सत्र में हंगामा होने की संभावना है, जिसमें मंदिरों के पैसे का सरकारी योजनाओं में उपयोग, वित्तीय स्थिति, बुजुर्गों को पेंशन न मिलना, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,नशा और विधानसभा में भर्ती जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इन मुद्दों को सदन में उठाने की बात की है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की अपील की है। इस सत्र में 963 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें 737 तारांकित और 226 अतारांकित हैं, और 24 विभिन्न विषयों पर चर्चाएं भी होंगी। विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। इस बीच, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने रणनीति बनाई है, जहां सत्तापक्ष विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी में है, जबकि माना जा रहा है कि विपक्ष बेरोजगारी, संस्थानों के बंद होने, कानून व्यवस्था, और वित्तीय स्थिति पर हमला करने की योजना बना चुका है।