विधानसभा में गूंजा हिमाचल की बसों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला

हिमाचल प्रदेश की बसों को पंजाब में रोके जाने और उनके साथ हो रहे असमर्थनीय व्यवहार का मामला हिमाचल में में चर्चा का विषय बन गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और कि इस तरह हिमाचल प्रदेश की बसों को पंजाब में रोका जा रहा है और बसों में जहा मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई है उसी के साथ में भिंडरावाले की फोटो लगाई जा रही है। इतना ही नहीं कुछ लोग तलवारें लहराते हुए खालिस्तान के नारे लगा रहे हैं। जिसका सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह हिमाचल की बसों को पंजाब में रोका जाना और इस तरह का व्यवहार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से हिमाचल में पंजाब से लोग आ रहे है और इस तरह की हुड़दंगबाजी कर रहे है और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे है। इस बारे में सीएम सुक्खू को पंजाब के सीएम से बात करनी चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से जल्द ही बात करने की बात कही। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण और राज्य की शांति के लिए खतरनाक करार दिया।