आज हिमाचल के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए कब से खुलेगा मौसम

बीती शाम से ही हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसन ने करवट ली जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में रात से ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। माैसम विभाग ने आज के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी और तूफान भी आ सकते हैं। विशेष रूप से 16 और 17 मार्च को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 18 मार्च तक मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन तब तक प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मौसम का यह अप्रत्याशित बदलाव किसी भी समय मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसे में लोगों को खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति के गोंदला में 13 सेंटीमीटर, कुकुमसैरी में 6 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं, मनाली में 7.0 मिमी बारिश हुई, जबकि सांगला में 2.6 मिमी, सलूणी में 2.3 मिमी, जोत में 1.2 मिमी, डलहौजी में 1.0 मिमी और भुंतर में 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बदलाव के कारण, ऊंचे इलाकों में ठंड फिर से बढ़ने लगी है।