हिमाचल में अगले हफ्ते तक मौसम रहेगा खराब, कई जिलों में बारिश-अंधड़ और ओलावृष्टि का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इतना ही नहीं, कई इलाकों में तो अंधड़ और ओलावृष्टि का भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश ने पहले ही कई जगह तबाही मचाई है। चंबा के चेली गांव में बादल फटने से एक बुज़ुर्ग की जान चली गई और 150 भेड़-बकरियां बह गईं। राजधानी शिमला में तो दोपहर में ही अंधेरा छा गया था, जिसके बाद तेज़ बारिश और ओले गिरे। कुल्लू में भी 9 घंटे की मूसलाधार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया और ओलों ने फल और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 5 से 11 मई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ और ओलावृष्टि का अलर्ट है, हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। 5 से 9 मई तक ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि 10 और 11 मई को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 3-4 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान में ज़्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। तो हिमाचल वासियों, अगले हफ्ते मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसके बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।