कुल्लू पुलिस ने पकड़ी चरस की अब तक की सबसे बड़ी खेप, करोड़ो में है कीमत
( words)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुल्लू में नशे की तस्करी करने वालों से 111 किलो चरस बरामद की है। हिमाचल में अबतक ये चरस की सबसे बड़ी खेप है। 7 महीने पहले भी पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ तस्करों पर काबू किया था। जनवरी के महीने में अब तक पुलिस 33 किलो चरस पकड़ चुकी है।
हिमाचल पुलिस की प्रवक्ता मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस ने कुल्लू से जो चरस बरामद की है उसकी कीमत करोड़ों में है। हिमाचल के इतिहास में ये सबसे बड़ी चरस बरामदगी है। उन्होंने कहा कि ओप्रेशन अभी भी जारी है पूरी जानकारी जल्द ही सांझा की जाएगी।