भारी भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर मलबा गिरा, कई किलोमीटर लंबा जाम

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह ठप हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। मौके पर जेसीबी मशीनें और पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। मलबा हटाने का काम तेज़ी से जारी है, लेकिन एसपी साक्षी वर्मा के अनुसार, मार्ग को पूरी तरह से बहाल करने में अभी समय लग सकता है।
वैकल्पिक मार्ग की सलाह:
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कटौला-कमांद होते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। साथ ही, बारिश के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर यात्रा कर रहे वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है।
स्थिति पर लगातार नजर:
वर्तमान में हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है। सड़क को साफ करने के लिए मशीनरी लगातार कार्यरत है और जल्द से जल्द यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।