धर्मशाला में खुलेगी मिनर्वा स्टडी सर्कल की नई शाखा, 2 फरवरी को होगा उद्घाटन
मिनर्वा स्टडी सर्कल के सीएमडी राकेश चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि संस्थान की एक नई शाखा 2 फरवरी, 2025 को धर्मशाला में शुरू की जाएगी। इस शाखा का उद्घाटन धर्मशाला नगर निगम के कमिश्नर ज़फर इकबाल करेंगे। इस अवसर पर एएसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल भी मौजूद रहेंगे।
मिनर्वा स्टडी सर्कल, जो 2014 में प्रवेश चंदेल और राकेश चंदेल की अगुवाई में शुरू हुआ था, पिछले 10 वर्षों से छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्थान ने अब तक 350 से अधिक छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने में मदद की है, जबकि 250 से अधिक छात्रों ने प्रतिष्ठित आईआईटी और एनआईटी संस्थानों में प्रवेश पाया है।
मिनर्वा स्टडी सर्कल के उद्देश्य को बताते हुए राकेश चंदेल ने कहा कि संस्थान का मकसद युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे अपने चुने हुए करियर के लक्ष्य को निर्धारित समय में हासिल कर सकें। गुम्मरविन में स्थापित इस संस्थान ने अब तक 150 से अधिक छात्रों को डॉक्टर और 100 से अधिक छात्रों को इंजीनियर बनाने में मदद की है।
2022 में, संस्थान के 41 छात्रों ने नीट (NEET) परीक्षा और 14 छात्रों ने जेईई (JEE) परीक्षा में सफलता हासिल की। इनमें से कुछ छात्रों ने आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में राज्य रैंक हासिल की। इसके अलावा, कई छात्रों ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में भी अपनी सफलता का परचम लहराया। राकेश चंदेल ने सभी इच्छुक छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि वे धर्मशाला में खुल रही इस नई शाखा का लाभ उठाएं और अपने करियर की मजबूत नींव रखने के लिए इस अवसर का अधिकतम उपयोग करें।
