भारत में आज 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राजपथ पर जवानों ने दिखाया दमखम

भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकल रही है। जहां भारत अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाएग। साथ ही अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य हस्तियों ने देशवासियों को इस राष्ट्रीय त्योहार की बधाई दी। गणतंत्र दिवस की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदपर ने राजपथ पर तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी के साथ सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा। यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है। यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है। वहीं देश की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया।