गणतंत्र दिवस को हाई अलर्ट पर रहेगी दिल्ली, पुलिस ने दिशा-निर्देश किए जारी

गणतंत्र दिवस के लिया सुरक्षा की लेकर दिल्ली में खास इंतज़ाम किये जा रहे है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है। इस बार बिना टिकट या इनविटेशन कार्ड के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बिना परिचय पत्र के टिकट नहीं मिलेगा। दिल्ली बॉर्डर पर भी परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है, वही परिचय पत्र दिखाना होगा जो टिकट लेते समय दिखाया था।
पुलिस आयुक्त एसीपी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि खालिस्तानी संगठनों और अल-कायदा सहित कुछ आतंकवादी संगठन 26 जनवरी को किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। अप्रिय घटना को रोकने के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं। जिसमें पोस्टर लगान शामिल है।