किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, बोले-26 जनवरी से पहले कर रहे हैं रिहर्सल

किसान मोर्चा अब दिनोंदिन और मज़बूत होता जा रहा है। किसान आंदोलन को अब 42 दिन होने को आए है, और अभी भी सरकार किसानों की मांगों को लेकर कोई समाधानं नहीं निकाल पाई है। दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों पर डटे किसानों ने वीरवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकला।
किसानों का कहना है कि खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टर मार्च एक दिन के लिए बढ़ाया गया। किसान इसे 26 जनवरी को किसानों की होनें वाली ट्रेक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और पलवल से हज़ारो किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए रवाना हुए। किसान इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से सरकार को बता रहे है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो पीछे नहीं हटेंगे। यह आंदोलन अब देशव्यापी व् जनव्यापी रूप ले चूका है। बिहार, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग तरीके से किसान सरकार के किसान-मजदूर-गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। दुनिया भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठनों का इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।