NCB की कार्रवाई फर्जी, क्रूज ड्रग्स पार्टी गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित: नवाब मलिक
पिछले कुछ दिनों से चल रहे क्रूज ड्रग्स पार्टी केस को ले कर अब सियासी लोग भी बयान बाजी पर उतर आये है। इसी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने सवाल खड़े किए हैं। नवाब मलिक ने इस मामले को फर्जी बताया है। नवाब मलिक ने दावा किया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को एनसीबी ने नहीं, बल्कि बीजेपी से जुड़े मनीष भानुशाली ने गिरफ्तार किया था। नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया कि एनसीबी की इस कार्रवाई में बीजेपी का हाथ है और यह गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। नवाब मलिक ने कहा है कि आर्यन खान को एनसीबी के पास लाने वाले और सेल्फी लेने वाले केपी गोस्वावी और मनीष भानुशाली बीजेपी के नेता हैं। दरअसल आर्यन खान जिस दिन से गिरफ्तार हुआ था, उस दिन उसके साथ एक व्यक्ति की सेल्फी वाली तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने कहा थि सेल्फी लेने वाला शख्स उनके विभाग का आदमी नहीं है। बाद में इस शक्स का संबंध बीजेपी से पाया गया है तो एनसीबी की पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिये है।