किसान आंदोलन: कोरोना की स्थिति को लेकर चिंतित SC, केंद्र से किए सवाल
( words)

कोरोना महामारी के चलते किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के आयोजन से कोरोना फैलने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।
SC ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा की कोरोना का संक्रमण बढ़ने का डर तो किसान आंदोलन वाली जगह पर भी है। यदि नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना की स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा की हमें नहीं पता किसान संक्रमण से सुरक्षित है या नहीं हम नहीं चाहते की कोरोना से मुश्किलें बढ़े।