कल 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

देश में महीना बदलते ही कई नियमों में बदलाव किये जाते हैं जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी पाए असर डालते हैं। हर महीने की तरह कल सितंबर महीने के शुरू होते ही कई वित्तीय बदलाव होंगें। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और इससे आपके जो मंथली बजट हैं वो भी प्रभावित हो सकते हैं।
1 सिंतबर से बदले जायेंगे ये 5 नियम
GST में बदलाव
प्रधान मंत्री मोदी ऐलान किया था कि जल्द ही जीएसटी (GST) में बदलाव किए जायेंगें। अब केवल दो स्लैब 5% और 12% रहेंगें। आपको बता दें कि इसके लिए 3-4 सितंबर 2025 को जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होने जा रही है। ऐसा अनुमान है कि जीएसटी स्लैब को लेकर एक बड़ा फैसला आ सकता है।
भारतीय डाक सेवा स्पीड पोस्ट में मर्ज
1 सितंबर से भारतीय डाक सर्विस को स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जायेगा। आप अब डाक से कुछ भी भेजेंगे तो वह स्पीड पोस्ट के जरिए जाएगा।
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किए जायेगें। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये कम हुआ था। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी कुछ राहत मिलेगी ।
SBI क्रेडिट कार्ड पर बदले नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड पर कुछ बदलाव किए हैं जो क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है। आपको बता दें कि अब लाइफस्टाइल होम सेंटर SBI कार्ड पर रिवॉर्ड सिस्टम समाप्त कर दिया है। साथ ही कार्ड से पेमेंट करने पर चार्ज बढ़ सकती है।
चांदी की खरीदारी में ये नियम लागू
1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू की जा सकती है। इससे लोगों को चांदी की शुद्धता और गुणवत्ता पहचानने में आसानी होगी। इससे अब चांदी में निवेश और आभूषणों की खरीद पर ज्यादा पारदर्शिता आएगी।