पार्टी करने गए तीन दोस्त, दो बीबीएमबी नहर में बहे, एनडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में शुक्रवार देर रात दो युवक डूब गए। जानकारी के अनुसार, तीन दोस्तों ने बग्गी चौक के पास नहर किनारे जश्न मनाया था। जश्न खत्म कर घर लौटते समय एक युवक का पैर नहर में फिसला और वह डूबने लगा। उसकी मदद के लिए दूसरा दोस्त भी नहर में कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही पानी में समा गए। तीसरा दोस्त हादसे को देखकर घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सूचना देने वाले तीसरे युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डूबे युवकों में बिलासपुर के आशीष गौतम और सुंदरनगर के पुराने बाजार के सुधीर शामिल हैं। आशीष गौतम सुंदरनगर में किसी बैंक में कार्यरत था, जबकि सुधीर किराये के कमरे में रहता था। तीसरे युवक हरजीत, जो लोहार पंचायत का निवासी है, ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लोहार पंचायत के प्रधान पन्नालाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने भी बल्ह पुलिस से संपर्क किया है। यह हादसा इलाके में शोक की लहर लेकर आया है। प्रशासन और सुरक्षा बल खोज कार्य जारी रखे हुए हैं।