फेस्टिवल से पहले Zomato ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, महंगा हुआ खाना आर्डर करना
( words)

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी कर दी है। अब हर ऑर्डर पर पहले के 10 रूपए की जगह 12 रूपए देनी होगी फीस। पिछले साल भी Zomato ने फेस्टिवल से पहले फीस को 6 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए कर दिया था। फेस्टिव सीजन में ऑर्डर बढ़ जाते हैं और इसके चलते Zomato को इससे ज्यादा फायदा हो पायेगा। प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से ग्राहकों की जेब पर इसका सीधा होगा। अब ग्राहक पहले से अधिक पैसे देकर फूड ऑर्डर कर पायेंगें।
Zomato (इटरनल लिमिटेड का हिस्सा) ने दिया कारण
Zomato का यह फैसला ग्राहकों को परेशान जरूर करेगा, पर इस पर Zomato का कहना है कि यह फैसला फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग और बढ़ती लागत को देखते हुए लिया गया है। कंपनी का मानना है कि मार्केट की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह फैसला बहुत जरूरी था।
सीएनबीसी के अनुसार, बीते 1 साल में यह शेयर 32 % ऊपर गया है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.92 लाख करोड़ रुपये है। इसकी वजह से यह निफ्टी में हाल ही में शामिल होने वाली एक मजबूत कंपनी बनी है।