धर्मशाला पहुंची NSG कमांडो की टीम, 'आतंक के खिलाफ ऑपरेशन' को दिया अंजाम
धर्मशाला: एनएसजी की गिनती दुनिया में तेज तर्रार कमांडो के रूप में होती है। इसे ब्लैक कैट भी कहा जाता है। इसका गठन आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए जाता है। 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को काउंटर करने के लिए एनएसजी का बड़ा योगदान रहा था। इन दिनों एनएसजी की टीम धर्मशाला पहुंची है। इस दौरान एनएसजी की टीम ने बम और लो एक्सलोसिव को भी विभिन्न टीमों की मदद से डिफ्यूज किया। एनएसजी, पुलिस विभाग के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही, जिन्होंने आतंकी घटना के दौरान कई अहम सुराग जुटाने और जांच पड़ताल करने में भी मदद की। ये सब धर्मशाला हो रही एनएसजी की मॉकड्रिल का हिस्सा था। ये मॉक ड्रिल रविवार के बाद सोमवार को भी होनी है। जिला मुख्यालय धर्मशाला में एनएसजी, पुलिस विभाग, फॉरेंसिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य विभागों ने काउंटर आंतकवाद और काउंटर हाईजैक के भविष्य में खतरे से निपटने के दृष्टिकोण से एक मॉक ड्रिल में भाग लिया। इस अभ्यास के दौरान धर्मशाला के विभिन्न जगहों को एनएसजी की ओर से चिन्हित किया गया था। जहां ये मॉक ड्रिल हुई थी। इस दौरान एनएसजी कमांडो सहित जिला कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।