NSS स्वयंसेवकों ने परवाणु में किया पौधरोपण
( words)

राजकीय माध्यमिक पाठशाला परवाणु के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को टकसाल (परमाणु) में पौधरोपण किया गया। इसमें लगभग 60 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी प्रवेश ठाकुर व शांति देवी और वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा शर्मा ने बच्चों को पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य,एनएसएस प्रभारी, वनविभाग अधिकारी, स्कूल स्टाफ सहित स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।