छात्र विद्यालय कुनिहार के NSS स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
( words)
सोलन: राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी मोनिका व लीला शंकर की अगुवाई में विद्यालय परिसर के आसपास बिखरा पड़ा कूड़ा-कचरा एक जगह इकट्ठा किया तथा एक स्वच्छता रैली निकालकर बैनर व नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रभारी लीला शंकर ने बताया कि समय-समय पर स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण, नशे के दुष्प्रभाव आदि पर रैली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहता है, जिसमे सभी स्वयं सेवक बढ़चढ़ भाग लेते है। आज स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया।