एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने एचआरटीसी डीएम को सौंपा ज्ञापन, शाहतलाई तक बस सेवा बढ़ाने की मांग
चकमोह: एनएसयूआई के वर्तमान कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के जिला प्रबंधक (डीएम) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पठानकोट-देवसिद्ध बस सेवा को शाहतलाई तक विस्तारित करने या इस मार्ग पर एक विशेष बस सेवा शुरू करने की मांग की गई। ऋषभ भारद्वाज ने बताया कि दोपहर 3:15 के बाद शाहतलाई के लिए कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे खासकर छात्रों और स्थानीय निवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलेज के विद्यार्थियों को कक्षाओं के बाद यात्रा करने में घंटों इंतजार करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों और समाज के हित में सक्रिय रही है, और यह मांग छात्रों की सुविधाओं और उनके समुचित आवागमन को ध्यान में रखते हुए की गई है। यदि एचआरटीसी इस समस्या का समाधान करता है, तो यह छात्रों के लिए एक बड़ी राहत होगी। एनएसयूआई ने उम्मीद जताई है कि निगम जल्द ही इस मांग पर सकारात्मक कदम उठाएगा, और यदि ऐसा नहीं होता, तो छात्रों के हित में आगामी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, एनएसयूआई ने इस पहल में मदद करने के लिए मनजीत सिंह डोगरा का आभार व्यक्त किया।