रिकांगपिओ: पोषण अभियान के अंतर्गत किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा ज़िला मुख्यालय रिकांगपिओ में पोषण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ रोशन लाल की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अन्वेशा नेगी द्वारा आई सी डी एस विभाग के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, सी डी पी ओ, ज़िला व खण्ड के समन्वयक तथा स्वास्थय विभाग के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा किन्नौर डा रोशन लाल ने बताया कि जिले में 5 वर्ष तक के कोई भी बच्चे कुपोषित न रहे इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमे ज़िले के तीनों खण्डों निचार, पूह व सांगला में हर माह की 7 तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी कायकर्ताओं व पर्यवेक्षको की बैठक होगी, जिसमें कुपोषित बच्चों का ब्यौरा लिया जाएगा व 10 तारीख को सीडीपीओ व बीएमओ की बैठक में कुपोषित बच्चों लिस्ट तैयार की जाएगी तथा 12 तारीख को बीएमओ, सीडीपीओ व एसडीएम की बैठक होगी जिसमें खण्ड स्तर का प्रारूप बनाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 13 तारीख को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषित बच्चों को चिकित्सक से जाँच करवा कर ईलाज की शुरुआत करेगे तथा 17 तारीख को जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी उपायुक्त किनौर की अध्यक्षता में जिला के तीनों खंड में चल रहे इस अभियान का समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर एम ओ एच किन्नौर डॉ कविराज नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा तेहसीन व देव भगत नेगी सहित चिकत्सक उपस्थित थे।