पालमपुर: धौलाधार इको क्लब द्वारा मनाया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में शुक्रवार को धौलाधार इको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इको क्लब की प्रभारी प्रो अनुराधा शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने क्लब के प्रमुख उदेश्यों एवं कार्यों से विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने समारोह में क्लब के सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुऐ शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में इको क्लब के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के बारे में कविता पाठ, भाषण एवं निबंध प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।