पालमपुर : पूर्व प्रबंधक व एसएमसी कमेटी की बैठक हुई आयोजित
शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनुरी में पूर्व प्रबंधक व एसएमसी कमेटी की बैठक हुई। इसमें विकास कार्यों की चर्चा के साथ-साथ अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में मौजूद सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें मुख्यतः तीन कमरों का प्रावधान, शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग, विद्यालय के भवन को स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत लाना मुख्य उद्देश्य रहा। एसएमसी के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया विद्यालय भवन को स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत लाना उनकी प्राथमिकता है। आज तक जो भी फंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए थे, उन्हें विकास कार्य में खर्च किया गया और सरकार के सहयोग से तीन कमरों का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर रविंद्र कुमार वर्मा प्रिंसिपल, एसएमसी के प्रधान राजेश कुमार, अंजू देवी, जमुना देवी, मीनाक्षी देवी, चंपा देवी, रमना देवी, संतोष कुमारी, सरोज कुमारी, सपना कुमारी, मीना कुमारी, जया देवी, रचना, राधा देवी, संतोष कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
