पालमपुर में बस स्टैंड के साथ लगते नाले से शव बरामद
( words)
पालमपुर बस स्टैंड बाई पास रोड के साथ लगे डंगे के नीचे नाले से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। सुबह कुछ लोगों को यह शव नाले के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लिया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वंही, मौजूद लोगों का कहना है कि युवक चंबा जिले का रहने वाला है, और यहाँ नौकरी करता था। आशंका यह जताई जा रही है कि डंगे से नीचे गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है। गौरतलब है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
