पालमपुर : ग्राम पंचायत मनियाडा के लोगों को मिली आवारा पशुओं से निजात
ग्राम पंचायत मनियाडा ने आवारा पशुओं को मुक्त करवाने के लिए त्रिलोक कपूर का आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने कहा कि मनियाडा पंचायत के कस्बा जुगाड़ के किसान पिछले काफी समय से आवारा पशुओं से बहुत दुखी थे, किसानों का कहना था कि उनकी फसल को यह जानवर पूरी तरह तबाह कर देते हैं। पवन सूत ने कहा कि बहुत कोशिश करने के बावजूद भी उन्हें आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल पा रही थी। इसी के चलते पंचायत मनियाडा के लोगों ने हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर के सामने इस समस्या को रखा। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन को इन आवारा पशुओं से किसानों को निजात देने के लिए आदेश दिए और उस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 12 आवारा गायों को साईं अटारिया ग्राम सेवा सुधार सदन इंदौरा और चार आवारा बैलो को खजीयां सपरोला स्थित गो सदनों में भेज दिया।
