पालमपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बुधवार को बाल विकास योजना भवारना व उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बदलां पालमपुर के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आत्मा हॉल पालमपुर में हुआ इस कार्यशाला में डॉक्टर रितु धीमान , डॉक्टर बबीता गौतम, डॉक्टर अंकुर राणा जबकि डॉक्टर विनीता शर्मा उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरक्त की। खंड भवारना के लगभग 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर व सुपरवाइजर अजय, आशा, अमिता, स्मृति, प्रतिमा, शिखा, नीनू, कांता, किरण वाला, सुभाष विशेष रूप से उपस्थित रहे। अनिल कौल. बाल विकास परियोजना अधिकारी भवारना ने खंड भवारना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक बूटा बेटी के नाम चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी उन्होंने आयुर्वेदिक विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस के माध्यम से कोविड-19 महामारी से बच्चों को तिसरी लहर से बचाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।
