पालमपुर : विधायक ने की हड़ताल पर बैठे Sheep Shearers से मुलाकात
पालमपुर के विधायक ने वूल फ़ेडरेशन में आउट्सोर्स पर कार्यरत Sheep Shearers से मुलाक़ात की। मंगलवार को Sheep Shearers की हड़ताल का दूसरा दिन था। इनकी सरकार से लंबित माँग थी कि कमिशन बेसड से बदल कर उन्हें अनुबंध पर लाया जाए। आशीष बुटेल ने बताया की इस माँग को कई बार विधानसभा में भी उनके द्वारा उठाया गया है। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सत्र में भी यह बात उठायी गयी थी। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय पर भी यह माँग उठी थी। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. श्री वीरभद्र सिंह और बृज बिहारी लाल बुटेल का धन्यवाद किया की उनके प्रयासों से तीन Sheep Shearers को उस समय अनुबंध पर लिया गया जो की नियमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भेड़पालकों के लिए इनके द्वारा कतराई की सुविधा दी जाती है। जब भेड़पालक जंगलो में जाते हैं तब भेड़ों की कतराई करने के लिए यह sheep shearers अपनी जान जोखिम में डाल कर जंगलों में जा कर सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सन 2019 में भी शीप Shearers अपनी माँग को लेकर हड़ताल पर गए थे और पंद्रह दिन बाद हड़ताल सरकार के आश्वासन पर समाप्त की गयी थी उस दौरान भी बहुत से भेड़पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। आशीष बुटेल ने कहा की पालमपुर और आस पास के क्षेत्रों में सैंकड़ों भेड़पालक ऊन की कतराई के लिए sheep shearers पर ही निर्भर हैं। यह sheep shearers अनुभवी तो हैं ही और इनके पास कतराई की तकनीकी जानकारी भी पूर्ण रूप से है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी भी वूल फ़ेडरेशन के कार्यालय में आए थे और sheep shearers ने उनके समक्ष अपनी बात रखी थी। मुख्यमंत्री ने भी उनकी माँग को पूर्ण करने का भरोसा दिया था। आशीष बुटेल ने मुख्यमंत्री से अपील की कि भेड़पालकों का हित देखते हुए जल्द से जल्द बाक़ी बचे बारह शीप shearers को अनुबंध पर सरकार लाए।
