पालमपुर : गरला में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
( words)
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सुलह द्वारा ग्राम पंचायत गरलादई में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के लोगों ने भाग लिया और वित्तीय जानकारियां हासिल की। बैंक की ओर से हर्ष रणौत, संजय कुमार और सतीश कुमार ने लोगों को वित्तीय प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने एटीएम संचालन, नेट बैंकिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी योजनाओं का लाभ लेने और जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने के उपस्थित लोगों से आग्रह किया।
