पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी आया धमकी भरा फ़ोन कॉल
पत्रकारों को अमेरिका और कनाडा के नंबरों से फोन कॉल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त का झंडा न फहराने देने की धमकी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी धमकी भरा कॉल आया है और झंडा ना फहराने की धमकी दी गई है। वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी पुलिस के दम पर झंडा नही फहराने देगे ऐसी बात कही गई है। वही पुलिस द्वारा पहले से ही इस धमकी भरे फ़ोन कॉल आने पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह एफआईआर गुरपखवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसके नाम से कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया गया मैसेज सुनाया गया था। पंजाब में अस्थिरता लाने की असफल कोशिश के बाद हिमाचल प्रदेश की ओर रुख करने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मोर्चा खोल दिया है। वही पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार द्वारा प्रशासन को इस धमकी भरे फ़ोन कॉल की जानकारी दे दी गई है।