पालमपुर : 2009 एच ए एस बैच के अधिकारी डॉ विक्रम महाजन ने संभाला म्युनिसिपल कमिश्नर पालमपुर का कार्यभार
2009 एच ए एस बैच के अधिकारी डॉक्टर विक्रम महाजन ने सोमवार को म्युनिसिपल कमिश्नर पालमपुर का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह ओएसडी सैनिक वेलफेयर जिला हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। हमीरपुर जिला में इससे पहले वह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मूलतः सुजानपुर जिला हमीरपुर निवासी डॉ विक्रम महाजन उपमंडल अधिकारी जयसिंहपुर मेँ भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि पालमपुर के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिले। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसका प्रयास करेंगे। इससे पहले जो अधिकारी इस कार्यालय में कार्य को शुरू करके गए हैं उन कार्यों को पूरा किया जाएगा। लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पालमपुर जिला कांगड़ा में क्या कुछ नया हो सकता है, पालमपुर को पर्यटन की दृष्टि से किस तरह विकसित किया जा सकता है, तमाम बातों को लेकर कार्य किया जाएगा। सोमवार को ही राज्य सरकार ने उनके तबादले के आदेश जारी किए थे और सोमवार को ही अधिकारी विक्रम महाजन ने उनके तबादले के आदेशों की पालना करते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर म्युनिसिपल कमिश्नर पालमपुर का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने पर पालमपुर की मेयर और डिप्टी मेयर ने उनका स्वागत किया।
