पालमपुर में पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान शिविर का हुआ आयोजन
पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आईमा के आंबेडकर भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की अध्यक्षता सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण एवं सीनियर जज कांगड़ा विजय लक्ष्मी ने की। इस शिविर में लगभग 60 महिला पंचायत प्रधान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महिलाओं को संबोधित करते हुए सीनियर जज विजय लक्ष्मी ने आईपीसी 354 और 376 के सभी कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी शिविर के दौरान दी। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी और जानकारी के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का प्रावधान किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से सम्बंधित सभी कानूनों की भी विस्तृत जानकारी दी ।
