ज्वालामुखी: राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला में पैरा सपोर्ट ट्रायल का होने जा रहा आयोजन
जिला कांगड़ा में पहली बार पैरा सपोर्ट का ट्रायल होने जा रहा है। उपमण्डल ज्वालामुखी के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पहली बार पैरा सपोर्ट का ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रधान रजिंदर राणा ने जनाकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के सभी एथलीट जिनकी उम्र 10 से 45 वर्ष है वह इस ट्रायल में भाग ले सकता है।जिसका प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है। सपोर्ट का ट्रायल 28 नवम्बर 2021 को सुबह 11 बजे ज्वालामुखी स्थित राजकीय विद्यालय में किया जाएगा।कमेटी के प्रधान रजिंदर राणा ने खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा इस ट्रायल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वहीं 26 नवम्बर 2021 से पहले उनसे 9805562911 पर सम्पर्क करके रेजिस्ट्रेशन करवा लें।
