पेंशनरों की सरकार से दो टूक: बकाया पेंशन और महंगाई भत्ता जल्द दो, नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन
पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की पट्टा बराबरी-हरिपुर इकाई की मासिक बैठक पेंशनर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष जगदेव गर्ग ने की। इस दौरान पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार पर नाराजगी जाहिर की और चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे 25 जुलाई को जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से लंबित महंगाई भत्ते और संशोधित वेतनमान का बकाया भुगतान मुद्दा बना रहा। पेंशनरों ने बताया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब तक संशोधित पेंशन और वेतन का बकाया नहीं मिला है। इससे पेंशनर वर्ग में भारी असंतोष है। बैठक में कहा गया कि सरकार बार-बार आग्रह के बावजूद पेंशनरों की मांगों को नजरअंदाज़ कर रही है, जो पूरी तरह अनुचित है। संगठन ने पुरजोर मांग की है कि सभी लंबित बकाए तुरंत जारी किए जाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के सदस्य 25 जुलाई को प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस बैठक में कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द कश्यप, संयुक्त सचिव बिशन दास कश्यप, प्रेस सचिव रोशन गौड़, नेक राम कोंडल, बलबीर सिंह ठाकुर, खेम चंद ठाकुर, राम नाथ कश्यप समेत कई अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
