रिकांगपिओ : फुन्चोक नेगी बने संस्कृत परिषद के अध्यक्ष
समर नेगी । रिकांगपिओ
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला किन्नौर ईकाई की बैठक रविवार को रिकांगपिओ में राज्य उपाध्यक्ष डॉ. जंगछुप नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिषद के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। इसमें सर्वसहमति से फुन्चोक नेगी को परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि ममता नेगी को उपाध्यक्ष, संज्ञे नेगी को सचिव, कमला नेगी को सहसचिव, रत्न नेगी को कोषाध्यक्ष व विद्यालता, वंगचेन नेगी व दौलत नेगी को राज्य प्रतिनिधि चुना गया। इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष डॉ. जंगछुप नेगी परिषद के सब सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी तथा परिषद में इमानदारी पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में परिषद की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा करने के साथ-साथ प्रदेश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की गई कि शास्त्री और भाषा अध्यापकों के टीजीटी पदनाम की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए, जिससे प्रदेश में लगभग 8 हजार अध्यापकों को इसका लाभ मिल सके।