देहरा: पुलिस ने 13 घण्टे में ढूढ़ निकाली गायब युवतियाँ
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते बगलामुखी माता मंदिर में घर से पैसे मांगने निकली 17 वर्ष व 9 वर्ष की 2 नाबालिग लड़कियां अचानक गायब हो गई थीं। जानकारी के मुताबिक यह लड़कियां बगलामुखी मन्दिर के बाहर श्रद्धालुओं से पैसे मांगने के लिए निकली थी, जिसके उपरांत वह उक्त स्थान से गायब हो गई। लड़कियों के परिजनों इस बात की जानकरी रानीताल चोंकी में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मात्र 13 घण्टे में ही लड़कियों को बड़ी ही मुस्तेदी के साथ ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज माध्यम से पता चला कि वह दोनों नाबालिग लड़कियां किसी वाहन में बैठकर गई हैं। पुलिस ने शनिवार को दोनों लड़कियों को देहरा के हनुमान चौक में किसी बस से उतरते हुए पकड़ लिया व दोनों युवतियों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है
