प्रदेश के पुलिस पेंशनर भी पेंशनरों के आंदोलन के साथ : धनीराम तनवर
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि प्रदेश के सभी विभागों के पेंशनरों ने अपने वित्तीय लाभ कई सालों से न मिलने के कारण सरकार के प्रति 20 सितंबर को हर जिला के मुख्यालय पर रोष प्रकट करके सरकार के प्रति धरना प्रदर्शन किया और मांग की हैं कि उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए सरकार को चाहिए कि उनके जितने भी सालों से वित्तीय लाभ सरकार नहीं दे रही है उन्हें जल्दी दिया जाए, ना ही कई सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान हो रहा है इस बारे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर अपने-अपने जिला के डीसी साहब को ज्ञापन देकर पूरे जोर से यह मांग उठाई है। अगर फिर भी सरकार नहीं सुनती है तो अगला कोई कठोर कदम लेने के लिए पेंशनर मजबूर होंगे उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के हर जिला में पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में इनका बढ़-चढ़ कर समर्थन किया और पूरा साथ देने का वादा किया कि अगर ऐसी हालत रही तो हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोई भी ठोस कदम उठाने के लिए हरदम साथ है।