पहले झूठी घोषणाएं, अब झूठी महिमा मंडन के लिए जश्न : राठौर

प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। एक तरफ जहां जयराम सरकार इन चार वर्षों की अपनी उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त है वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष लगातर वर्तमान सरकार की खामियों को उजागर करने में लगा हुआ है। विपक्ष बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और कर्मचारियों के कई मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव करता जा रहा है। इसी बीच अब काँग्रेस ने बागवानों से जुड़ी समस्याओं को मुद्दा बनाकर जयराम सरकार को आड़े हाथ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि प्रदेश की जयराम सरकार बागवानों के साथ अन्याय कर रही है। बागवानों को कीटनाशक व फफूंदनाशक नहीं मिल रहा है। किसानों को भी खाद तक नहीं मिल रही है। कुलदीप सिंह राठौर का कहना है की यूँ तो जयराम सरकार विकास कार्यों को लेकर बड़े बड़े दावें करती है लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। सरकार का महंगाई व बेरोजगारी पर नियंत्रण नहीं है। भाजपा की नीतियां किसान व बागवान विरोधी हैं। देश में भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा और जब उपचुनाव में भाजपा को हार का तमाचा लगा तो सरकार को किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेना पड़ा।
कुलदीप सिंह राठौर का कहना है कि प्रदेश में युवाओं की सब से बड़ी समस्या बेरोज़गारी है, लेकिन केंद्र सरकार देश के बड़े-बड़े उन उपक्रमों को बेच रही है, जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलता था। केंद्र व प्रदेश की सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। प्रदेश की जनता भोली है, लेकिन अब समय आ गया है जब लोग एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगे आकर आने वाले 2022 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ़ करे। राठौर का कहना है कि जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ परेशानियों का ही सामना करना पड़ा है। सरकार सिर्फ अपने ऐशो आराम के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। झूठी घोषणा करने में माहिर हो चुकी सरकार अब अपनी झूठी महिमा के लिए चार साल का जश्न मना रही है। राठौर का कहना है कि कांग्रेस द्वारा सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इसकी नाकामियों को उजागर कर जनता के बीच ले जाया जाएगा और जनता को सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक भी किया जायेगा।