जोगिंद्रनगर : विधायक शनिवार को लडभड़ोल की जनता को देंगें कैंटीन, बस सेवा व शौचालय की सौगात

क्रान्ति सूद । जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा के अथक प्रयासों से लंबे अरसे से लडभड़ोल क्षेत्र की जनता की विभिन्न मांगें पूरी होने जा रही हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से लडभड़ोल की जनता सीएसडी कैंटीन व बाजार में शौचालय की मांग कर रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक प्रकाश राणा कल 19 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे गोरा में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) का लोकार्पण करेंगे। उनके बाद वे 10:30 बजे भड़ोल से दलेड-बल्ह बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। फिर 10:45 बजे विधायक सुलभ शौचालय लडभड़ोल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात वे 11 बजे बनांदर में महिला सम्मान समारोह में क्षेत्र की मातृ शक्ति को सम्मानित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की मातृ शक्ति व क्षेत्रवासियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।