बंजार : पीएम मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से लोगों को समझाया बजट

बंजार। नवीन
बंजार के अंबेडकर भवन में बुधवार को दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, माला ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष, आशा शर्मा पंचायत समिति, डूर सिंह उपाध्यक्ष, प्रकाश वशिष्ट, बनवारी लाल, ओम प्रकाश, कांता राणा, जय सिंह, श्रवण कुमार, कुलदीप सोनी, संजय ठाकुर, बालक राम ठाकुर तथा अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल के माध्यम से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वर्चुअल भाषण को सुना। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि इस बजट की सराहना अमेरिका आदि देशों में भी की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट अन्य भक्तों से यूनिक बजट है इस बजट में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से यह भी कहा कि विपक्ष इस बजट को लेकर के लोगों को गुमराह कर रहा है, पर यह बजट सभी लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर बंजार विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बजट पर विशेष रूप से मंथन भी किया गया कि यह बजट अन्य बजट से अलग माना गया है।