दूसरी डोज नहीं लगी, बूस्टर डोज़ कब लगाएगी सरकार-सुधीर

हिमाचल की सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो चुका है। गत दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर बयान जारी किया। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अभी भी अधिकांश आबादी को दूसरा टीका नहीं लगा है। सुधीर शर्मा ने कहा की कोरोना बीमारी ने आर्थिक व्यवस्था को खराब किया और न जाने कितने परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं। सरकार उन्हें अभी तक उचित मुआवजा देने में भी विफल रही है। उन्होंने कहा की इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी पर है, लेकिन प्रदेश में अभी भी हमारी अधिकांश आबादी को दूसरा टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से अबतक कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। उसी के बाद देश की आबादी को कोरोना का टीका दिए जाने की मांग की गई थी। हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी भारत में मिलने लगे हैं। जब प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ कई लोगों को नहीं लगायी है तो बूस्टर डोज़ सरकार कब लगाएगी। सुधीर ने कहा कि देश में जिस तेज़ी से कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे है यह बेहद चिंताजनक है, लेकिन प्रदेश सरकार चिंतामुक्त बैठी है। प्रदेश सरकार को अभी से पुख्ता इंतजाम कर लेने चाहिए, खास तौर पर फ्रंट लाइन वॉरियर्स को शीघ्र बूस्टर डोज दे देनी चाहिए। कड़े कदम समय रहते ना उठाए गए तो महामारी दोबारा फैल सकती है।
सुधीर शर्मा के बयान पर नैहरिया का पलटवार
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के बयान पर धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने पलटवार किया है। नैहरिया ने कहा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेताओं की अनाप शनाप बयानबाजी करने की आदत सी हो गयी है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता तथ्यहीन बयानबाजी करते है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सरकार के विकास कार्यों को देख बौखला गयी है। देश व प्रदेश में कांग्रेस सबसे अधिक सत्तासीन रही है, तब कांग्रेस ने जनता को लूटने और गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे है। नैहरिया ने कहा कोविड महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोविड वैक्सीनेशन को लेकर काम किया है उसे खुद देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जितना मर्जी फरेब की राजनीति कर लें, 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिशा भी है और नेतृत्व भी, कांग्रेस दिशाहीन है ।